अग्रसेन महासभा के शुभ षष्टि परिणयोत्सव की बहुरंगी सचित्र स्मारिका का लोकार्पण

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
इंदौर,। श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में हाल ही में संपन्न शुभ षष्टि परिणयोत्सव की मधुर स्मृतियों को संजोए सचित्र स्मारिका का प्रकाशन हो गया है। इसका विमोचन महासभा के यशवंत निवास रोड स्थित ओएशिस ट्रेड सेंटर स्थित कार्यालय पर महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री, सचिव अखिलेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष राजेश बंसल एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में परिणयोत्सव के संयोजक एवं सूत्रधार मोहनलाल बंसल ने किया।
इस अवसर पर कैलाश नारायण बंसल, अमित गुप्ता, अभय मित्तल, अनूप सिंघल, सीए एस.एन. गोयल, सीए गोविंद अग्रवाल, राजेश मित्तल, अजय अग्रवाल, शंकरलाल मेंमदीवाला, विनोद नागोरी सहित प्रमुख समाजबंधु भी उपस्थित थे। बंसल ने बताया कि परिणयोत्सव में 61 ऐसे दम्पतियों के फिर से विवाह किए गए थे, जिनके विवाह को 60 वर्ष या उससे अधिक हो गए हैं। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के युगल शामिल हुए। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने भी इस दो दिवसीय उत्सव को अपने रिकार्ड बुक में शामिल किया है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विनोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में अरुण आष्टावाले, प्रमोद बिंदल, विनोद सिंघानिया ने संयोजक की हैसियत से इस उत्सव की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया था, जिसकी देशभर से आए मेहमानों ने खुले मन से प्रशंसा की थी। अब यह परिचय पुस्तिका सभी युगलों एवं मेहमानों को भेजी जा रही है, जिसमें विवाहोत्सव के आकर्षक चित्र एवं अन्य प्रसंग शामिल किए गए हैं।