मालवा मील अग्रवाल पंचायत के बंधुओं ने भी की ओखलेश्वर यात्रा
ओखलेश्वर धाम झाड़ उखाड़ हनुमान एवं तिंछाफाल की धार्मिक यात्रा का आयोजन
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
इंदौर, । मालवा मील अग्रवाल पंचायत के तत्वावधान में आज समाज बंधुओं के लिए ओखलेश्वर धाम झाड़ उखाड़ हनुमान एवं तिंछाफाल की धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। पंचायत के अध्यक्ष गोविंद गर्ग भमोरी एवं मंत्री नरेश मित्तल ने बताया कि समाजसेवी संतोष गोयल, गणेश गोयल एवं रामचरण अग्रवाल ने मालवा मिल अग्रवाल भवन पर भगवान के जयघोष के बीच हरी झंडी दिखाकर यात्रा को बिदा किया। यात्रा संयोजक अजय गोयल, कल्याण गर्ग, सुशील अग्रवाल एवं सुभाष अग्रवाल ने बताया यात्रा में 150 समाजबंधु शामिल हुए, जिन्होंने तिंछाफाल की यात्रा के बाद झाड़ उखाड़ हनुमान मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा की। इस परिसर में शिवजी, राम दरबार एवं माताजी के मंदिर भी हैं। समाजबंधुओं ने तदपश्चात ओखलेश्वर पहुंचकर चमत्कारिक हनुमानजी की पूजा अर्चना की और देश एवं प्रदेश में सुखद वर्षा के लिए प्रार्थना की। महिलाओं एवं बच्चों ने भी इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया।