बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; पुत्र से दिलवाया जाये मकान, माध्यमिक शाला में पेयजल व पंखो की व्यवस्था करए, जनसुनवाई में आये 48 आवेदन

बड़वानी से पीयूष पंडित।
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने 48 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।

पुत्र से दिलवाया जाये मकान
जनसुनवाई में बड़वानी के भारूड मोहल्ला निवासी 85 वर्षीय वृद्ध ने आवेदन देकर बताया कि उनके मकान पर उनका बडे पुत्र ने कब्जा कर, दुकान संचालित कर रहा है। मकान खाली करने की बात पर उनके द्वारा मारपीट कर दुर्व्यवहार किया जाता है, जिससे उनका जीवन दूभर हो गया है। बड़ा पुत्र देखभाल करने वाले छोटे पुत्र को भी परेशान करता है। अतः उनका मकान खाली करवाया जाये ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन को एसडीएम को भेजकर माता-पिता के भरण – पोषण अधिनियम में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये ।

दिलवाई जाये आर्थिक सहायता
जनसुनवाई में ग्राम खड़कल निवासी श्री सखाराम पिता ओंकार ने आवेदन देकर बताया कि उनके पुत्र की मृत्यु 8 मार्च 2023 को ग्राम सनगांव की नहर में डूबने से हो गई है। शासन के नियमानुसार उन्हे 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाये ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को समय सीमा बैठक में दर्ज करते हुये तहसीलदार राजपुर को निराकरण के निर्देश दिये ।

माध्यमिक शाला में पेयजल व पंखो की नहीं है व्यवस्था
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत दत्तवाडा के उपसरपंच श्री अरविन्द्रसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम की माध्यमिक शाला में पीएचई विभाग द्वारा बोरिंग करवाया गया था और मोटर भी डाली गई , लेकिन विद्यालय में बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण मोटर बंद है। बिजली नहीं होने से बच्चो के लिये पंखे भी नही है, जिससे बच्चो को गर्मी में परेशान होना पड़ता है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर ने आवेदन को विद्युत विभाग एवं पीएचई विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से उक्त समस्या का निराकरण करें ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!