इंदौरखंडवाखरगोनझाबुआमुख्य खबरे
बड़वाह। सड़क हादसे में एक की मौत, तीन युवक एवं एक महिला को इंदौर किया रेफर…
कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ पर सोमवार को दो मोटर साइकिल की जोरदार आमने सामने भिड़त हो गई। जिसमें एक की मौत अनिल तोमर निवासी कोलगाँव (मूंदी) तो वहीं तीन युवक एवं एक महिला को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया। संतोष केथवास ने बताया की इंदौर रोड़ चोर बावड़ी के पास दो मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़त हो गई। जिसमें तीन घायल युवक काटकुट फाटे निवासी एवं एक महिला कोलगांव मूंदी के पास के हैं। अनिल के परिजन ने बताया की अनिल की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। दोनों पति पत्नी खरगोन से इंदौर किसी काम से जा रहे थे। वहीं तीन युवक अपनी मोटर साईकिल से इंदौर की ओर से बड़वाह आ रहे थे।