हजारों शिविरार्थियों ने लिया शिविर का लाभ, दवाईयों के साथ ही नि:शुल्क परामर्श भी किया प्राप्त
आई फ्लू की ड्रॉप का हुआ नि:शुल्क वितरण, प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर
संस्था देवपथ का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
इन्दौर । संस्था देवपथ द्वारा रविवार को जगजीवनराम नगर स्थित जय मल्हार भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों शिविरार्थियों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में शहर में फैले आई फ्लू को देखते हुए आई ड्रॉप भी सभी नि:शुल्क वितरित किए गए। संस्था देवपथ एवं शिविर संयोजक मुकेशसिंह राजावत ने बताया कि शहर में फैल रही बीमारियों से निजात दिलाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर की शुरूआत
मल्हार भवन में दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ की गई। डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा सभी की ब्लड प्रेशर, शुगर, बीपी की जांचों के साथ ही उन्हें परामर्श भी दिया गया। शिविर में आंखों की जांच, हड्डियों की जांच, पेट की बीमारी, हार्निया, केंसर, बवासीर, पित्ताशय, पथरी जैसे रोगों की जांचे भी पूर्णत नि:शुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर में पार्षद निशा रूपेश देवलिया, नारायण पटेल, विशाल पाठक, विनोद त्यागी, शिवेंद्रसिंह चौहान, गुड्डा शुक्ला, मनोज सोमवंशी, आशीष मेव, विनोद चौहान, मनोज सोमवंशी सहित सैकड़ों शिविरार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विशाल पाठक ने किया एवं आभार शिवेंद्रसिंह चौहान ने माना।