खरगोनमुख्य खबरे

खरगोन में तीन मंजिला होगा जिला अस्पताल एक ही इमारत में मिलेगी सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं

कलेक्टर ने अतिरिक्त 100 बिस्तरीय वार्ड निर्माण का किया निरीक्षण

750 लाख रूपये के 100 बिस्तरीय और 1663 लाख का 50 बिस्तरीय

इसी वर्ष मिलेगी सुविधाएं

खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को जिला अस्पताल स्थित एमसीएच भवन में 100 बिस्तरीय वार्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस 3 मंजिला भवन में सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि इस कार्य का निर्माण पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में हो। यहाँ की हर फ्लोर/मंजिल पर चिकित्सा के सभी विभाग संचालित होंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान पीआईयू के अधिकारियों को कहा कि हर हाल में यह भवन इसी वर्ष प्रारम्भ होना है। किसी भी तरह की देरी बर्दास्त नहीं होगी। जो भी कार्य होने है अभी प्रोएक्टिव होकर किये जायें। यह नहीं चलेगा कि इसकी वजह से कार्य रुक गया है। जो भी आवश्यकताए हैं समय से पूर्व व्यवस्था कर लें। इसका निर्माण होने के बाद खरगोन जिले के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंह चौहान, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

1663 लाख के सीसीएचबी का कार्य इसी माह होगा प्रारम्भ

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा 1663 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीसीएचबी (क्रिटिकल हेल्थ सेंटर ब्लॉक) का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करें। सिविल सर्जन डॉ. चौहान ने बताया कि इस कार्य की भी तैयारी हो चुकी है। कुछ भवन/आवासीय भवन डिस्मेंटल करने हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएमओ श्री एमआर निंगवाल को निर्देश दिए कि जो भी पेड़ कांटने हैं उन्हें देखें शिफ्ट किये जा सकते हैं तो शिफ्ट करंे। इसके अलावा अन्य स्थान पर पौधे भी लगाए। साथ ही एमपीईबी को भी कॉल कर निर्माण कार्य पर बिजली आपूर्ति हो रही है उसे विच्छेद कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। यह 50 बिस्तरीय सीसीएच्बी रेडक्रॉस के सामने खाली भूमि पर बनना है।

एमसीएच भवन भूतल के अलावा प्रथम व द्वितीय तल पर हो रहा संचालित

जिला असप्ताल परिसर में एमसीएच भवन काफी बड़ा भवन है। यहां अभी मेटरनिटी के अलावा भी कई सुविधाएं उपलब्ध है। वर्तमान में यह भवन भूतल के अलावा दो अन्य फ्लोर पर संचालित हो रहा है। द्वितीय तल के आंशिक भाग में डीईआईसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। सिविल सर्जन डॉ. चौहान ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका सिर्फ आंतरिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना बाकी है। अब आगे तीसरी मंजिल पर 100 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण हो रहा है। पीआईयू द्वारा पूर्व की गई इस भवन की डिजाइन के अनुसार यह भूतल के अलावा 5 फ्लोर इसी पर बनाई जा सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!