बड़वानी; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो की बैठक

बड़वानी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य वर्तमान मे प्रारंभ है। अतः सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियमित रूप से मतदान केन्द्रो का भ्रमण करे तथा बी.एल.ओ. से ग्राम की मतदाता सूची के संबध मे जानकारी प्राप्त करते हुए ईपिक रेशों मे सुधार करे। साथ ही मतदान केन्द्रो पर खिड़की एवं दरवाजे तथा शौचालय व रैम्प की स्थिति को भी देखे। टूट-फूट होने पर सुधार कराये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉं. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले मे लिंगानुपात बहुत अच्छा है, परन्तु ईपिक रेशो लिंगानुुपात के मान से नही है। अतः अधिक से अधिक मतदाताओ के नाम मतदाता सूची मे जोड़े जाये। बी.एल.ओ. द्वारा मतदान केन्दों पर 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त को लगने वाले विशेष कैंप का सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निरीक्षण करे।
इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। अतः सभी अधिकारी अपने दायित्वो का निर्वहन बेहतर ढ़ंग से करे। निर्वाचन के किसी भी कार्य को करने से पहले निर्वाचन नियमावली का अध्ययन अनिवार्य रूप से करे।
