बड़वाह। मोटर साईकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. न्यायालय में किया पेश…

कपिल वर्मा बड़वाह। पुलिस ने मोटर साइकिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। एएसआई योगेश शिंदे ने बताया की रविवार ओर सोमवार की दरमियानी रात को आरोपी पुनिया, बंटी एवं आर्यन ने मोटर साईकिल एमपी 10 एमसी 1154 हीरो होंडा को फरियादी हुकुम सिंह चौहान निवासी दशहरा मैदान घर के सामने रखी मोटर साईकिल को चुरा लिया। फरियादी हुकुम सिंह की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह में धाराओं के तहत प्रकरण पजीबंध कर आरोपियों की पता रशि करते हुए। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी पूनमचंद उर्फ पुनिया पिता अशोक तंवर(19), बंटी पिता घनश्याम तोमर (20) एवं आर्यन पिता सुनील सिटोले (20) तीनों निवासी दशहरा मैदान को ग्राम नावघट खेड़ी पर मोटर साईकिल सहित घूमते पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई। मोटर साईकिल जब्त की गई। संबधित कोर्ट न्यायालय पेश किया गया। एसडीओपी विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जगदीश गोयल के द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें आरक्षक सेराज, आरक्षक योगेश शर्मा, आरक्षक विनोद कुमार यादव द्वारा चोरों को पकड़ने में विशेष योगदान रहा।
