रणजीत के दरबार में गुंजा ओम नम: शिवाय, द्वादश ज्योतिर्लिंग व महाकाल मंदिर की प्रतिकृति को हजारों ने निहारा
विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में संकल्प के साथ वितरित किए अभिमंत्रित रूद्राक्ष
इन्दौर ।संस्था अखंड भारत द्वारा पुरूषोत्तम मास में आयोजित 4 दिवसीय हरिहर उपासना महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण किया गया। अभिमंत्रित रूद्राक्ष पाने के लिए हजारों की संख्या में मातृशक्तियां रणजीत हनुमान के दरबार पहुंची थी। जहां उन्हें न सिर्फ रूद्राक्ष का वितरण किया बल्कि उन्हें संकल्प भी दिलाया गया। 4 दिवसीय हरिहर उपासना महापर्व का मुख्य महोत्सव मंगलवार 1 अगस्त को रणजीत हनुमान दरबार के प्रांगण में मनाया जाएगा। जहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं राम नाम लेखन होगा।
संस्था अखंड भारत अध्यक्ष गंगा पांडे ने बताया कि तीनों दिनों से जारी हरिहर उपासना महापर्व के तीसरे दिन मातृशक्तियों एवं भक्तों को रूद्राक्ष का वितरण किया गया। रूद्राक्ष वितरण से पूर्व पांडाल में महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। अभिमंत्रित रूद्राक्ष पाने के लिए पश्चिमी क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में रणजीत हनुमान के दरबार में पहुंची थी। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने एवं भीड़ को देखते हुए सभी महिलाओं को उनके स्थान पर जाकर ही रूद्राक्ष का वितरण किया गया साथ ही सभी महिलाओं को संकल्प भी दिलाया गया।
51 हजार रूद्राक्ष वितरण का रखा था लक्ष्य-
4 दिवसीय हरिहर उपासना महापर्व में 51 हजार रूद्राक्ष वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था। महिलाओं के साथ-साथ पुरूष भी बड़ी संख्या में यहां रूद्राक्ष पाने पहुंचे थे। रणजीत हनुमान दरबार में लगाया गया यह आस्था का समागम देखते ही बन रहा। जो भक्त रणजीत दरबार में दर्शनों के लिए आता है वह यहां बने द्वादश ज्योतिर्लिंग व महाकाल की प्रतिकृति में विराजित बाबा महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हो रहा है। सैकड़ों कार्यकर्ता भी अलग-अलग व्यवस्थाएं देखने में जुटे हुए हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंच दर्शन, पूजन करने के साथ ही महाप्रसादी भी ग्रहण कर रहे हैं।
आज होगा सामूहिक राम नाम लेखन एवं हनुमान चालीसा का पाठ-
अध्यक्ष गंगा पांडे ने बताया कि विभिन्न मंडलों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसी के साथ राम नाम लेखन का सामूहिक आयोजन होगा। जिसमें सभी भक्त राम नाम की पुस्तिका में राम नाम लेखन करेंगे। कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक पार्टी से जुड़े कई गणमान्य लोगों के साथ ही क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में शामिल होगी।