इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में किया रूद्राभिषेक, 12 द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकियों ने मोहा सभी का मन, उज्जैन महाकाल मंदिर की प्रतिकृति रही आकर्षण का केंद्र
इन्दौर । शहर के पश्चिमी क्षेत्र में संस्था अखंड भारत ने चार दिवसीय हरिहर उपासना महापर्व की शुरूआत शनिवार को रूद्राभिषेक के साथ की। मुख्य यजमान गंगा पाण्डे एवं अन्य भक्तों ने विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में मंत्रोउच्चार के बीच सुबह के सत्र में रूद्राक्ष अभिषेक किया तो वहीं दोपहर में अलग-अलग क्षेत्रों से आई मातृशक्तियों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। पुरूषोत्तम मास में रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हरिहर उपासना महापर्व मंगलवार 1 अगस्त तक मनाया जाएगा। जिसमें धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के साथ ही रूद्राक्ष का वितरण एवं रामनाम लेखन होगा।
संस्था अखंड भारत अध्यक्ष गंगा पाण्डे ने बताया कि हिंदु सनातन धर्म में पुरूषोत्तम मास का अलग ही महत्व होता है। पुरूषोत्तम मास में किया गया दान का फल हमारी आने वाली सात पीढ़ी तक मिलता है। महिलाओं को धर्म व संस्कृति से जोडऩे के उद्देश्य से यह हरिहर उपासना महापर्व आयोजित किया गया है जिसमें महिलाओं को अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।
मातृशक्तियों का उमड़ा जन सैलाब- रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित 4 दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन अलग-अलग क्षेत्रों से आई मातृशक्तियों का जन सैलाब उमड़ा। मंदिर परिसर ग्राउंड में विशाल वाटर प्रूफ पांडाल बनाया गया है। इसी पांडाल में 12 द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी भी सजाई गई है जो यहां आने वाले भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
आज होगा रूद्राक्ष का वितरण- संस्था अखंड भारत अध्यक्ष गंगा पाण्डे ने बताया कि रविवार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे भक्तों द्वारा रूद्राभिषेक किया जाएगा। सोमवार 31 जुलाई को दोपहर 1 बजे से अभिमंत्रित सिद्ध रूद्राक्ष का वितरण साधु-संतों के सान्निध्य में होगा। 4 दिवसीय हरिहर उपासना महापर्व का मुख्य महोत्सव राम नाम लेखन का होगा जो मंगलवार 1 अगस्त शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की शुरूआत सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से होगी एवं इसके पश्चात सभी राम भक्त राम नाम का सामूहिक लेखन करेंगे।