विविध

24 घंटे में हुए 6 नेत्रदान 12 व्यक्तियों को मिलेगी ज्योति दान

इंदौर । मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदौर में गठित इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा सचिव एवं डीन डॉ संजय जी दीक्षित के मार्गदर्शन में अंग एवं देहदान के कार्य पर नियमित समीक्षा कर अंगदान के कार्य को बढ़ावा देने के सतत प्रयास जारी है!

जीतू बगानी ने बताया कि 24 घंटे में हुए 6 नेत्रदान 12 व्यक्तियों को मिलेगी ज्योति दान1) श्री मुकेश जी राठौर, 2) श्री प्रकाश जी जैन,3) श्रीमती कोकिला जायसवाल ,4 ) श्रीमती बोनी देवी सोनी,5) श्री बाबुलाल जी अजमेरा,6) श्रीमती रजनी देवी बजाज

आंख दान शंकरा आई बैंक, एम के इंटरनेशनल आई बैंक एवं त्वचादान चोइथराम स्किन बैंक के सहयोग से सम्पन्न हुआ !समन्वय सेवा~ समाज सेवी सुनील जी पाहुजा,रीतेश जी बापना, नरेश फुंदवानी, डाक्टर रेणू जी जयसिंघान, दादा सत्यनारायण जी पटेल महू हरपाल जी सीतलानी एवं लक्की जी खत्री के द्वार प्राप्त हुई!!

पिछले 12 सालों में अब तक इन्दौर से करीब 12,000 हजार लोगों को दृष्टि प्राप्त हुई है।यहां प्रतिमाह औसतन 100 कार्निया प्राप्त हो रही है जिससे अनेक लोगों का जीवन रोशन हो रहा है••।तकनीकी सेवाएं~ अनिल जी गौरे, गोपाल जी सरोका, जयवंत जी निकम, अशोक जी राठौर एवं महेन्द्र जी द्वारा प्राप्त हुई!

विषेश सहयोग~ समाज सेवी आदरणीय श्री कुमार जी मंधानी एवं समाज सेवी मुस्कान सेवादार श्री नरेश जी फुंदवानी द्वारा प्राप्त हुई!!

परिवार द्वारा इस नेक कार्य हेतु मुस्कान ग्रुप सेवादारो से सम्पर्क किया!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!