खरगोनमुख्य खबरे
बडवाह; 21 वर्षीय नवविवाहिता ने कुएं में कूद कर दी अपनी जान…

कपिल वर्मा बड़वाह। बलवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रमठान में रविवार को पति पत्नी के मामूली विवाद में 21 वर्षीय नवविवाहिता महेश्वरी पति निलेश ने कुएं में कूद कर जान दे दी। पति निलेश ने बताया की कुएं में कूदने से पहले मामूली सा झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह घर छोड़ कर जा रहे थी। जिसको देखने के लिए छोटे भाई संजय को बोला की तू जा कर देख तेरी भाभी कहा जा रही हैं। भाभी कुएं तरफ जा रही थी। तो वह वापस बड़े भाई को बताने आया। जब हमने वहा जा कर देखा तो वह कुएं में कूद चुकीं थीं। जिसके बाद मैं भी बचाने के लिए कूदा मुझसे कुछ नहीं हुआ तो गांव वालों के मदद से उसको बाहर निकाला गया। बागोद शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया।