महू में एबी रोड पर डंपर-बस और कार की टक्कर, 12 लोग घायल; इंदौर से सेंधवा जा रही थी यात्री बस

महू से दुर्गेश गुले की रिपोर्ट।
मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार यात्री बस डंपर में जा घुसी। बस के पीछे चल रही कार भी बस में घुस गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। मौके पर 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम नांदेड़ के समीप यह हादसा हुआ है। लोगों ने बताया सेंधवा से इंदौर की ओर एक तेज रफ्तार बस आ रही थी। जो असंतुलित होकर डंपर में जा घुसी इस दौरान बस में बैठे यात्री घायल हुए। हादसे में एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। तेज रफ्तार बस के पीछे कार भी चल रही थी। अचानक बस के ब्रेक लगने के बाद कार भी पीछे से बस में जा घुसी इस दौरान कार में सवार 3 लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस अभी मौके पर पहुंची है। रोड खुलवाने का प्रयास कर रही है।

महू निवासी दंपती भी घायल
बस हादसे में महू के धार नाका में रहने वाले दंपती भी घायल हुए हैं। गौरव भाटी पत्नी दिव्या और उनका एक साल का बच्चा गंभीर घायल हैं। तीनों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। यह महू से खलघाट जा रहे थे। पीथमपुर चौपाटी से तीनों इंदौर से खंडवा जा रही बस में बैठे थे। 4 किलोमीटर दूर ही नांदेड़ में बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। अन्य घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है।