बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा
बड़ी खबर; बलवाड़ी धवली मार्ग हुआ बन्द, दो बरसो से अधूरी पड़ी पुलिया

सेंधवा से नरेंद्र तिवारी की रिपोर्ट। शनिवार को क्षेत्र में हुई वर्षा से बलवाड़ी-धवली मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बन्द हो गया। दोनों और भारी संख्या में वाहनों की लाइन लगी थी। जानकारी के अनुसार दुगानी नदी में पुराने पुलिया से 5 फिट ऊपर से पानी जा रहा था। वहीं धवली के टांडा फलया में भी रास्ता बंद हो गया है। इन दोनों स्थानों पर 2 वर्ष से अधिक समय से पुलिया का निर्माण बन्द पड़ा है। यदि समय रहते ये पुलिया बन जाती तो क्षेत्रवासियों को भारी वर्षा में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ता। ब्रिज कारपोरेशन की लापरवाही से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।