वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस समारोह में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मध्यरात्री तक जारी रही भजन संध्या
शिव का हुआ श्रृंगार, 8 हजार लोगों ने ग्रहण की महाप्रसादी

इन्दौर । वीआईपी रोड़ दुसरी पल्टन स्थित प्राचीन शिव मंदिर का वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से भक्तों द्वारा मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार कर उन्हें बिल्व पत्र, धतुरे व भांग का भोग भी लगाया गया। प्राचीन शिव मंदिर वार्षिकोत्सव समिति एवं आयोजक सुभाष सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। सुबह से शाम तक विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक पूजन कर आशीर्वाद लिया। । महाप्रसादी में 8 हजार से अधिक भक्तों व श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। भजन गायक सुनील शर्मा ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से सभी भक्तों को थिरकाए रखा। पुलिस वायरलेस दुसरी पल्टन में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान मंदिर परिसर एवं गर्भगृह को आकर्षक रूप से सजाया गया था।