एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा रैनाथॉन 5 अगस्त को पितृ पर्वत पर
हाफ मैराथन (21.1 km), 10.5 km और पेयर रन
Riporting by vinod Goyal at Indore
इंदौर ।: एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली शहर की पहली रात्रि मैराथन रैनाथॉन इस साल 5 अगस्त को पितृ पर्वत से आयोजित की जायेगी। इस मैराथन के संयोजक श्री नीरज याग्निक ने बतलाया कि हम पहली बार यह दौड़ पितृ पर्वत से आयोजित कर रहे हैं ताकि शहर के ट्रैफिक में बाधा न आये और सभी रनर्स को देव स्थान और वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें। बारिश का मौसम और रात्रि का समय होने से रनर्स को दौड़ने में एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। पितृ पर्वत का आध्यात्मिक वातावरण इस आनंद में चार चांद लगा देगा।
रेस डायरेक्टर श्री राजीव लथ ने बताया कि यह रन तीन कैटेगोरीज़, हाफ मैराथन (21.1 km), 10.5 km और पेयर रन में आयोजित की जाने वाली है। पेयर रन में दो रनर एक साथ मिलकर 10.5 km दौड़ेंगे। यह रन रखने का मकसद यह है कि कोई एक अच्छा रनर अपने एक नए रनर साथी को, जिसने अभी दौड़ना शुरू किया है पर 10.5 km दौड़ा नही है, साथ मे लेकर 10.5 km की रन पूरी कराएगा। यह साथी उसकी पत्नी, बेटी, बेटा, दोस्त, पिता या माँ कोई भी हो सकता है।