भोपालमुख्य खबरे

Bhopal News: ऑनलाइन लोन ऐप मामले में CM ने ली साइबर क्राइम की बैठक, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुला कर राजधानी में ऑनलाइन ऋण प्राप्त करने वाले एक परिवार द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी लेकर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए सायबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता है। परिवारों को इस तरह बर्बाद होते नहीं देखा जा सकता। तकनीक का उपयोग कर ऐसी घटनाओं को रोका जाये और दोषियों को दंडित करें। लोगों को सायबर क्राइम से बचाने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाए। बैठक में उन्होंने पिछले दिन भोपाल में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जिसमें एक परिवार की आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली।

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने दी ये जानकारी
इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने ऑनलाइन लोन एप के बारे में बताया कि बैंक के अलावा अधिकतर लोन एप आरबीआई से अधिकृत नहीं है। इस तरह के ज्यादातर बैंक एप विदेश से संचालित हो रहे है। मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाए। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू करें। अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाने और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाए।

इस तरह के ज्यादातर बैंक एप विदेश से संचालित हो रहे हैं। तो सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाएं। जो लोग ऐसे मामलो में धमका रहे है, उन्हें पकड़ें। जरूरत हो तो भारत सरकार के साथ समन्वय करें। आपको बता दें बंसल न्यूज ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

साइबर क्राइम की बैठक
भोपाल में हुए इस फ्रॉड मामले में सीएम शिवराज ने साइबर क्राइम की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने लोन एप से हो रहे साइबर क्राइम पर चर्चा की। जिसमें कमिश्नर ने जानकारी दी अधिकतर लोन एप का आरबीआई से अधिकृत नहीं हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!