सिद्धिविनायक, पूणे के दगड़ू सेठ व भीमाशंकर के करेंगे दर्शन
अष्टविनायक यात्रा पर रवाना हुए माहेश्वरी संगम के सदस्य
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
गुमाश्ता नगर शिव मंदिर से तिलक व पुष्पवर्षा कर दी अन्य सदस्यों व माहेश्वरी समाज बधुओं ने विदाई
इन्दौर । माहेश्वरी संगम द्वारा ग्रुप के सदस्यों के लिए पांच दिवसीय यात्रा का आयोजन किया गया। गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर से रवाना हुए। माहेश्वरी संगम के सदस्यों की पांच दिवसीय यात्रा में सभी सदस्य दार्शनिक स्थलों के साथ ही अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे। माहेश्वरी संगम संरक्षक गोपालदास राठी ने बताया कि पांच दिवसीय यात्रा के दौरान सभी सदस्य अष्टविनायक, पूणे के दगड़ू सेठ व भीमाशंकर के दर्शनों का लाभ लेंगे। पांच दिवसीय यात्रा के प्रभारी जयकिशन डागा, प्रदीप जाखेटिया एवं संयोजक मोहन सोमानी ने बताया कि पांच दिवसीय यात्रा के दौरान सभी सदस्यों के लिए क्वीज भी रखा गया है जिसमें विजय सदस्यों को माहेश्वर संगम ग्रुप द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया जाएगा। पांच दिवसीय यात्रा गुमाश्ता नगर स्थित शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन के साथ रवाना हुई। माहेश्वरी समाज बंधुओं ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को तिलक व हारमाला पहनाकर सभी सदस्यों को विदाई दी।