खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरेविविध

बड़वाह। पेट्रोल पंप हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश…चारों लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में…किसी ने लड़की के इलाज के लिए तो किसी ने उधारी चुकाने के लिए की वारदात…

कपिल वर्मा बड़वाह। महेश्वर रोड़ पर रतनपुर फाटे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर फायर कर लूट की घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया हैं। पुलिस ने इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीरसिंह ने बताया कि 30 जून को थाना बड़वाह क्षेत्र अंतर्गत शाम करीब 7 बजे दो मोटर सायकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। फरियादी व उसके मालिक से नगदी पचास हजार रूपए की लूट कर ले गए थे जिसमें फरियादी जितेन्द्र को हाथ व पैर में चोट आई थी। घटना की सूचना पर तत्काल सम्पुर्ण जिले में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराई गई। घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया पेट्रोल पम्प मालिक एवं वहाँ मौजूद कर्मचारियों से चर्चा कर हर एक जानकारी एकत्रित की गई। मामले में पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई थाना प्रभारियों की टीम गठित की। प्रकरण में घटना के बाद से ही अलग अलग टीमों द्वारा घटना स्थल पर आरोपियो के पहुंचने के संभावित रास्तों की सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई।सीसीटीव्ही फुटेज में आये मोटर साईकलो एवं आरोपियो के हुलिया के आधार पर पुलिस स्टॉफ एवं मुखबीरो को जानकारी देकर सक्रिय किया गया साथ ही सेंधवा, खण्डवा, बुरहानपुर, धार, नरसिंहगढ़ राजगढ़, इन्दौर तरफ टीमें रवाना की गई। जिसके परिणामस्वरुप पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काटकूट फाटे के पास गोलु बेलदार के घर के आसपास साई पेट्रोल पम्प में लूट करने वाले कद काठी हुलिया के लोग दिख रहे है। जिनके साथ गोलू भी है जिनके पास हथियार रखे है और कोई घटना करने की फिराक में है सूचना पर तत्काल पुलिस टीमे अलग अलग दिशा से मुखबीर द्वारा बताये अनुसार गोलू बेलदार के घर के पास पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस टीम को देखकर तीनों इधर उधर भागने लगे किंतु पुलिस द्वारा सभी तरफ से रास्तों को कवर कर रखा था जिससे आरोपियो को भागने का कोई मौका नहीं मिला। पकड़ मे आये संदिग्धों से पुछताछ करने पर गोलू पिता हुकुमसिंह बेलदार उम्र 23 साल निवासी काटकूट फाटा बड़वाह, रोहित पिता प्रकाश वर्मा जाति कहार उम्र 23 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर के साथ ही सोनु कदम पिता कमल कदम जाति चमार उम्र 25 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इन्दौर का बताया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीरसिंह

लड़की के इलाज एवं उधारी चुकाने के लिए की वारदात

पकड़ मे आये आरोपियों से पूछताछ करने पर तीनो आरोपियों द्वारा बताया कि पैसों की जरूरत होने पर इनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें आरोपी रोहित ने बताया कि मुझको चालीस हजार रुपये की सख्त जरूरत थी आरोपी सोनू कदम ने बताया कि वह कार पेंटर का काम करता है पर काम धंधा ठीक से नहीं चलना एवं लडकी के ईलाज और घरेलु खर्चे के लिये रुपयो की सख्त आवश्यकता थी। गोलू बेलदार ने बताया कि उसने अपने भाई की शादी की थी जिसमें उसको उधारी के पैसे चुकाने थे। जिसके कारण पैसो की आवश्यकता थी एवं इनके चौथे साथी कान्हा निवासी मुसाखेडी शिवनगर को भी पेसी की जरूरत थी इसीलिये जब घटना के करीब 5-6 दिन पूर्व ये सभी इन्दौर में मिले तब इन्होने किसी पेट्रोल पम्प को लुटने का प्लान बनाया।

आरोपियों के पास से जप्त की एक पिस्टल एवं अन्य सामग्री

फिर इन्होने पेट्रोल पम्प देखाना शुरु किया इन्दौर में लोकल निवासी होने के कारण पकड़े जाने के डर से इंदौर के आसपास घटना नहीं करने का निश्चय किया। गोलु बडवाह का ही निवासी है परन्तु यह तिल्लोर में अपने ससुराल में भाई शादी के बाद से रहने लग गया है। इसलिये इसे बडवाह के सारे रास्तो की जानकारी होने से बडवाह में आउटर में महेश्वर रोड पर तीन पेट्रोल पम्प देखे जिसमें दो मे कम भीड होने के अंदाजा लगाया कि इसमें पैसे नही मिलेगे रतनपुर फाटे पर पेट्रोल पम्प पर ज्यादा भीडभाड थी उसे लुटने का प्लान बनाया फिर दिनांक 30.06.23 की घटना को अंजाम दिया और महेश्वर रोड अस्तरिया फाटा, बेलम, नाया, खोडी, बलवाडा, ग्वालु काटकुट, ओखला, नाचनबौर तरफ से इन्दौर भाग गये रास्ते में मोटर साईकल से गिर जाने से आरोपी कान्हा का दाहिना पैर बुरी तरह से फेक्चर हो गया है जिसके ईलाज में लूट के पैसे खर्च कर दिये। आरोपियो के कब्जे से घटना में उपयोग की गई मोटर साईकल एवं पीस्टल बरामद कर ली गई है। आरोपियो से अन्य अपराधों में संलिप्ता के संबंध में गहन पूछताछ जारी है साथ ही पीस्टल के स्रोत के संबंध में छानबीन की जा रही हैं।

फूल माला से पुलिस का स्वागत करते हुए नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता

स्वागत के बीच पहुंचे रवि एरन…

प्रेस क्रांफेस के दौरान नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ ही पेट्रोल पंप के मालिक भी पहुंच गए। यहां सभी के द्वारा एसपी धर्मवीर सिंह, एसडीओपी विनोद दिक्षीत, थाना प्रभारी जगदीश गोयल के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों का सफलता हासिल करने पर स्वागत किया गया। इधर स्वागत कार्यक्रम पुरा हुआ ही था कि व्यवसायी रवि एरन भी मौके पर पहुंच गए। एरन के यहां तकरीबन डेढ़ साल पहले दिनदहाड़े लुट हुई थी। जिनके आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई। यहां एरन के पहुंचते ही एसपी ने एक बार फिर उन्हें जल्द ही पकड़ने के लिए आश्वस्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!