खरगोन में तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से हुई मौत

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
जिले के बरुड थाना क्षेत्र के ग्राम सिनखेड़ा स्थित एक तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। बालक अपने दोस्तों के साथ गया था, गहरे पानी मे जाने से वह डूब गया जिसके बाद साथ गए दोस्तो ने परिजनों को सूचना दी। हादसा शुक्रवार देरशाम का है। शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम ने शव निकाला। मिली जानकारी अनुसार खरगोन शहर के टवड़ी मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाला अयान पिता आरिफ अपने 6,,7 दोस्तों के साथ शुक्रवार की शाम को सिनखेड़ा तालाब नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई ,उसके साथ गए साथियों ने घरवालों को सूचना दी, इसके बाद परिजन और क्षेत्रवासी तालाब पहुंचे ।मामले की सूचना मिलने के बाद बरूड थाने से थाना प्रभारी गीता सोलंकी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची, रात के समय रेस्क्यू टीम ने बालक के शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, शनिवार की सुबह बालक का शव रेस्क्यू टीम को नजर आया, जिसे तालाब से बाहर निकाल कर बरूड के स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण के लिए भेजा ,वहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।