बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; पेयजल में हम आत्मनिर्भर, जल्द शहर को मिलेगा नर्मदा जल

सेंधवा।
नगर के विकास में किसी भी तरह कोई कोताई नहीं बरती जावे। अगर कोई समस्या आए तो मुझे बताए। हम उस समस्या को हल करवाएंगे। नगर की जनता का मुझे हमेशा आशीर्वाद मिला है। इसलिए मैं आपके वार्ड में तीन सड़कों का भूमिपूजन करने आया हूं। उक्त बात पूर्व मंत्री अंतरसिह आर्य ने शनिवार को वार्ड नंबर 7 में सडक निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर कही। आर्य ने कहा की जब मैने पहली बार विधानसभा चुनाव लडा था उस समय मुझे जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने खाली बर्तन व मटके दिखाए थे। उसी समय मैने निर्णय लिया की मेरी सबसे पहली प्राथमिकता पेयजल रहेगी। आज हम पेयजल में आत्मनिर्भर हैं। मैने नर्मदा का पानी सेंधवा शहर और सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में लाने के लिए भरसक प्रयास किए। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान नागलवाड़ी परियोजना के शुभारंभ के समय सेंधवा परियोजना का भी भूमिपूजन करेंगे। हम लोग शीघ्र नर्मदा का पानी भी पियेंगे। कायाकल्प योजना के मध्य से नगर के महत्वपूर्ण मार्ग की काया पलट दी है।

कायाकल्प योजना में सेंधवा नपा पहले स्थान पर –
मुझे पता लगा है की कायाकल्प योजना में सबसे पहले निर्माण कराने वाली नगर पालिका में सेंधवा पहले स्थान पर है। मैं आपको बधाई देता हूं। कायाकल्प योजना के तहत मुक्तिधाम पहुंच मार्ग जो मंडी समिति के अंतर्गत आता है की एनोसी मंडी द्वारा नहीं देने से कार्य रुक गया है। इस संबंध में मैने भोपाल मंडी बोर्ड से बात की है। एक दो दिन में एननोसी मिल जावेगी। मुझे खुशी है कि आज वार्ड 7 में सड़क निर्माण का भूमि पूजन हो रहा है। नगर पालिका नगर विकास में बहुत काम करवा रही है। उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा की नगर पालिका हर महत्व पूर्ण कार्य को महत्व देती हैं। इस वार्ड में काम में हम बिलंब हुए पर दुरस्त आए है।

आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी-
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा की विकास कार्य की गति चलती रहेगी। किंतु नपा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से कुछ कार्य में विलम्ब हो सकता है, किंतु जो कार्य आवश्यक है उसे प्राथमिकता दी जावेगी। सहायक यंत्री राजेश मिश्रा ने निर्माण कार्य की जानकारी दी। वार्ड पार्षद अनिता धमोने ने सभी अथितियों का स्वागत किया। भाजपा नेता एस वीरा स्वामी, अरुण चौधरी, प्रकाश निकम मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया। आभार सीमाओं कमलेश पाटीदार ने व्यक्त किया। इस दौरान पार्षद गणेश नरगावे, ललिता शर्मा, कालू सावले, पिंकी पवार, छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, हरचरणसिंह भाटिया, सचिन शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, कांता यादव, गोपाल भंवरे, विवेक तिवारी, प्रखर शर्मा, सुनिल शर्मा, दयानंद पाटीदार, सचिन आलूने, विशाल जोशी अमित जाधव, निलेश पालीवाल उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!