विविध

बैंको के समान हुबहु दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाने वाला 01 डेवलपर एवं 02 संचालक सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार।

✓क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर ठगी करने वाली अंतर्राजीय गैंग, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराई

इंदौर से विनोद की रिपोर्ट:-

बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी/कर्मचारी बनकर बैंको के नाम से बनी फर्जी वेबसाइट लिंक भेजकर लोगो की क्रेडिट कार्ड/OTP/CVV की जानकारी प्राप्त कर देते थे वारदात को अंजाम।

✓आरोपियों के कब्जे से 28 वेबसाइट डोमेन/E–मेल ID’s सहित 62 सिमकार्ड्स ,06 मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामग्री बरामद।

✓क्राइम ब्रांच टीम को एक वेबसाइट से करीब 200 से अधिक लोगो के साथ ठगी करना ज्ञात हुआ है , अन्य वेबसाइट का डाटा सहित अन्य जानकारी निकली जा रही है जो लगभग 02 हजार से अधिक लोगो के साथ ठगी की गई है।

✓आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।

इंदौर पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड एवं सोशल मीडिया संबंधित अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में इंदौर में आवेदक(1). रितेश हिरवे निवासी इंदौर के द्वारा शिकायत की गई थी की RBL bank के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लिंक भेजते हुए बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर 24,311 /– रुपए एवं (2).आवेदक जितेंद्र निवासी इंदौर के साथ क्रेडिटकार्ड डिपार्टमेंट के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लिंक भेजते हुए बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर 46,600/– रू की ऑनलाइन धोखाधडी करने संबंधित शिकायत की गई थी ।

*जिस पर थाना अपराध शाखा इंदौर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।*

आरोपियों की तकनीकी जानकारी निकालते आरोपी (1). रितेश कुमार निवासी पश्चिम दिल्ली स्थाई निवासी बरेली उत्तर प्रदेश,(2).कुणाल मिश्रा निवासी वेस्ट दिल्ली ,(3). जितेंद्र शौकीन निवासी नजफगढ़ न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि फरियादी आवेदक रितेश एवं जितेंद्र को RBL बैंक के creditcard डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर फर्जी कॉल करके क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने के नाम से फरियादी को फर्जी वेबसाइट लिंक (www.myrblcard.co.in/myrewards) भेजी और उसमे बैंक डिटेल्स एवं क्रेडिटकार्ड कार्ड/ OTP/ CVV जानकारी सबमिट कराते हुए आवेदक रितेश के RBL बैंक क्रेडिट कार्ड से 24,311 रुपए एवं आवेदक जितेंद्र से 46,600/– रुपए आहरित कर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों में रितेश कुमार के द्वारा वेबसाइट डेवलप की जाती थी, उसके बाद साथी आरोपी कुणाल एवं जितेंद्र के द्वारा लोगो को कॉल करके rewardpoint रिडीम करने के नाम से फर्जी लिंक भेजकर ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से 62 सिमकार्ड, 06 मोबाइल, लैपटॉप एवं अन्य सामग्री मिली जिनका दुरुपयोग कर बैंको के जैसे दिखने वाली हुबहू 28 अलग–अलग domain वाली फर्जी वेबसाइट जैसे
yashbankreward.co.in
yesbankreward.co.in
rblcardreward.co.in
myhdfcreward.co.in
myedgerewardaxis.co.in
bobcard.in
rblcardreward.in
rblcard.co.in
myrblcard.co.in
myrblrewards.co.in
mysbicardrewards.co.in
indusindreward.co.in
yescardreward.co.in
idfccardreward.co.in
mysbicardrewards.in
mysbireward.com
sbicreditcardreward.in
mysbicard.co.in
mysbireward.co.in
mykotakrewards.co.in
myedgereward.co.in
mysbireward.in
myedgerewards.in
aubankrewards.co.in
sbireward.in

आदि बनाई गई जिसके संबंध में अन्य जानकारियां प्राप्त की जा रही है, जिनके माध्यम से आरोपियों ने हजारों लोगो के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किया था ।

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर हुए पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा टीम के द्वारा की जा रही है।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक या वॉलेट कम्पनी का अधिकारी बताकर कैशबैक ऑफर्स, क्रेडिटकार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का बोलने पर जल्दबाजी में भरोसा न करे विश्वसनीयता की पूर्णरूप से जांच किए बिना कभी भी अपनी क्रेडिटकार्ड कार्ड/OTP/CVV आदि की जानकारी न देवें अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हो और इस तरह के फ्रॉड की सूचना अपने नजीदी थाने एवं क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन न. 7049124445 पर सूचित करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!