सूने घरों में चोरी करने वाला शातिर नकबजनो का गिरोह, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में।
आरोपी चोरी के रुपयों को करते थे घूमने फिरने में खर्च
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट —
आरोपी पहले दिन में करते थे क्षेत्र में रेकी और फिर रात में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम।
इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए थाना राजेन्द्र नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिलीं हैं। पुलिस ने शातिर नाकबजनों की गैंग को पकड़ा है जिससे थाना राजेन्द्र नगर की 05 व थाना राऊ की 01 नकबजनी का खुलासा कर सोने, चांदी व सहित लाखों का मशरुका बरामद किया गया है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दिनाक 19/06/23 को फरियादी तपन पंवार पिता शिवनारायण पंवार ने थाना पर आकर बताया की मेरे सूने मकान में ताला तोड़ कर अज्ञात बदमाश के व्दारा चोरी की घटना की गयी जिसमे मेरा HP कम्पनी का लैपटाप व 40000 रुपये नगद चोरी कर ले गया है। फरियादी की सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध धारा 457,380 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद से ही पुलिस की टीम लगातार अज्ञात चोरों की तलाश करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर व्दारा सुचना प्राप्त हुई कि एक लड़का लैपटाप बेचने की फिराक में सिलीकान सीटी के गेट के पास खड़ा है। मुखबिर व्दारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर बताये हुलिये के मुताबिक घेराबन्दी कर उक्त लड़के को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी गौरव पाटीदार ने अपने दो अन्य नाबालिक साथियों के साथ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुछताछ के दौरान उक्त घटना के साथ राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की अन्य 05 चोरी व राऊ थाना क्षेत्र की 01 चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। उक्त आरोपियों से सभी घटना में चोरी गया सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 03 लाख रुपयों का मशरका जप्त किया गया है।
आरोपी पहले दिन में करते थे क्षेत्र में रेकी और फिर रात में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम। वे अक्सर सूने घरों व मंदिर को बनाते थे अपना निशाना।
अपराध व जप्त मशरूका का विवरण
- 482/23 धारा 457,380 भादवि में (01 सोने की चेन 01 मंगलसूत्र 01 सोने की अगुठी 01 सोने का सोने का सिक्का 01 जोड़ चादी की पायजब 01 जोड कान की झुमकी, 02 नग बिछुडी)
- 502/23 धारा 457 380 भादवि में (01 सोने की चेन व 600 रुपये नगद)
- 480/23 धारा 457 380 भादवि में (H.P कंम्पनी का लेप्टाप )
- 462/23 धारा 457,380 भादवि में (5600 रुपये नगद)
- 36/23 धारा 457,380 (4400 रुपये नगद)
पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल डीस्कवर को भी जप्त किया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों एवं साथियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर निरी सतीश पटेल, उपनिरीक्षक तिलक करोले, सउनि महेश श्रीवास्तव, सउनि राजेंद्र सिंह चौहान, प्रआर 2830 चंद्रपाल यादव, प्रआर 1404 मनीष बामौरे, प्रआर. 140 संजय चावड़ा, प्र.आर 302 सतीश भेनिया, आर 3394 अभिनव शर्मा आर. 3229 विलियम सिंह, आर. 262 संजय दांगी , प्रआर चालक लवकुश की सराहनीय भूमिका रही।