
धरमपुरी:चुनावी बयार बहने लगी है। विधानसभा चुनाव में टिकट पक्की करने के लिये उम्मीदवार कोई मौका हाथ से छोड़ना नहीं चाहते है। फिर वो पार्टी के किसी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी हो या पार्टी के नेताओं का जन्मदिन का अवसर ही क्यों न हो- भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब जिला पंचायत सदस्य राजुबेन चौहान का जन्मदिन की बधाई देने के लिये आज ढ़ोल-नगाड़े के साथ थिरकते उनके समर्थकों ने उनके आवास की ओर रुख किया तो बरबस चुनावी सरगर्मी का ध्यान दिला गया। वही दूधी रपट पर जन्मदिन पर एक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमे क्षेत्र सहित जिले के कही कद्दावर नेता बधाई देने के लिए पहुंचे, बता दे राजूबेन चौहान धरमपुरी विधानसभा में मजबूत दावेदार के रूप में चर्चा में बने हुए है।