राकेश राठौर निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर । राठौर क्षत्रिय समाज, बियाबानी इंदौर* के दिनांक 9 जुलाई 2023 को अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में श्री कैलाश जी राठौर एवं श्री लोकेंद्रसिंह जी राठौर (एडवोकेट) एवं श्री राकेश जी राठौर तीनों द्वारा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी की गई थी । जिसके उपरांत आज नाम वापसी का दिन था। तीनो अध्यक्ष पद के दावेदारों ने आपसी सहमति व सलाह के द्वारा समाज हित में फैसला लेते हुए चुनाव के पूर्व ही श्री कैलाश राठौर एवं लोकेंद्र राठौर ने नामांकन फार्म वापस लेकर श्री राकेश राठौर के नाम का समर्थन करते हुए उन्हें अध्यक्ष बनाने की सहमति प्रदान की। जिस पर मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज राठौर ने सभी समाज बंधुओं की उपस्थिति में राठौर क्षत्रिय समाज बियाबानी का अध्यक्ष राकेश जी राठौर को नियुक्त किया गया। राकेश राठौर के निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त होने सभी समाज बंधुओं के साथ ही इष्ट मित्रों ने बधाई दी। राठौर ने अध्यक्ष पद का दायित्व संभालते हुए कहा कि राठौर समाज के उत्थान के लिए कार्य किये जायेंगे साथ ही युवाओं व युवतियों के लिए शिक्षा एवं समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दशा में प्रयास करेंगे।