बड़वाह में सीएम राइज कन्या शाला की प्राथमिक शाला में मनाया गया प्रवेश उत्सव

बड़वाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट
शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई को कन्या शाला बड़वाह अंतर्गत कैंपस थ्री के प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चो के लिए प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। इसमें प्रवेशित हुए बच्चो को शाला प्रभारी एवम समस्त उपस्थित स्टाफ साथियों द्वारा तिलक लगाया गया एवम पुष्प वर्षा की गई। इसके पश्चात एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे प्राचार्य हंसा कानूड़े, विशाल सिंह चौहान, डीएस चौहान, सतविंदर सिंह भाटिया, के एल भावरे , शाला प्रभारी रश्मि विश्वा ने बच्चो एवं उपस्थित पालकों को संबोधित किया साथ ही स्टाफ सदस्यों की ओर से सभी को विश्वाश दिलवाया कि बच्चो को इस शाला में बेहतरीन शिक्षा मिलेगी और अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता कर प्रेक्टिस भी करवाई जाएगी। इसके पूर्व सभी अतिथियों एवम स्टाफ साथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम में रविंदर कौर भाटिया, सारिका खेड़ेकर, गौरीशंकर शर्मा, प्रियंका पाराशर, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतविंदर सिंह भाटिया ने किया एवं आभार रविंदर कौर भाटिया ने माना।