सेंधवा में डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

सेंधवा। एक जुलाई डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में श्री नारायण दास जी हॉस्पिटल के सहयोग से सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन ने श्री नारायण दास अस्पताल परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया, इस अवसर पर विभिन्न फलदार तथा छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया । शुद्ध वायु , गर्मी में छाया और सभी को उत्तम स्वास्थ लाभ हो इस उद्देश्य से ये कार्य किया गया ।
इस अवसर पर उपास्थित सभी डॉक्टर्स ने एक दूसरे को एवम समस्त समाज को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं एवम सभी को स्वस्थ दिनचर्या पालन का संदेश दिया ।। श्री नारायण दास जी हॉस्पिटल प्रबंधन ने पौधों के संरक्षण और संवर्धन की ज़िम्मेदारी ली ।। इस उपलक्ष पर सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ श्रीष दूबे, सचिव डॉ मयंक शर्मा, डॉ अश्विन जैन, डॉ पीयूष झंवर, डॉ किंशुक लालका , डॉ अभिजीत यादव, डॉ सागर सराफ, डॉ अनिल मोरे, डॉ चंचल गोयल, डॉ महेंद्र जैन, डॉ अंशुल सोनी एवम श्री नारायण दास जी हॉस्पिटल स्टॉफ उपस्थित रहे ।