सेंधवा में रोटरी क्लब ने की पौधा रोपण की शुरुआत

सेंधवा। रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा द्वारा रोटरी नव वर्ष 2324 की शुरुआत आज पौधारोपण के साथ की गई निवर्तमान अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने बताया कि रोटरी का हर नया वर्ष 1 जुलाई से आरंभ होकर 30 जून तक रहता है |इस नए वर्ष के लिए रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा में अध्यक्ष पद पर अंकित गोयल एवं सचिव पवन ठक्कर का मनोयन सर्वसम्मति से हुआ |नए दायित्व को ग्रहण करते हुए अध्यक्ष, सचिव द्वारा सभी रोटेरियन साथियों के साथ आज “एक पेड़ एक जिंदगी “अभियान से जुड़ कर के पौधारोपण का कार्य किया साथ ही तुलसी के बीजों का रोपण भी गमलो में करते हुए आगे निरंतर पोधा रोपण कर हरियाली से ही खुशहाली आएगी का संकल्प लिया |
आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एवं राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर क्लब के 2 सदस्य डॉ पीयूष झवर एवं सीए मनीष खले का सभी सदस्यों द्वारा पुष्प माला से सम्मान कर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र की प्रगति में डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर प्रोफेसर कालूराम शर्मा, सुशील चोमू वाला, पवन तायल, राजेश अग्रवाल, राजेश तायल, अंकुश गोयल, कपिल गोयल, गोविंद गोयल, दीपक गोयल, गौरव तायल, राहुल गर्ग, अरविंद कुशवाहा, महेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, शब्बीर हुसैन, राजकुमार मंगल कैलाश मित्तल, परेश सेठिया आदि उपस्थित थे