विविध

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही स्टूडेंट्स ने ज्वाइन करी पुलिस की साइबर पाठशाला।

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही स्टूडेंट्स ने ज्वाइन करी पुलिस की साइबर पाठशाला

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-

छात्र- छात्राओ को किया नशे एवं मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक।

इंदौर । पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विश्व सोशल मीडिया दिवस के अवसर पर इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल की टीम, चेतन मीणा कोचिंग क्लास भंवरकुआं इंदौर, वेदांत कोचिंग इंस्टिट्यूट भंवरकुआं इंदौर, फोर्स अकैडमी नवलखा इंदौर ,माइंड 4 एकेडमी नवलखा इंदौर तथा विनर्स एकेडमी भंवरकुआं इंदौर में पहुंची।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली उक्त कोचिंग क्लासेस में इंदौर टीम ने पहुंचकर वहां उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह बताते हुए इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी।
साथ ही टीम ने सभी से सोशल मीडिया को लेकर ये बात ध्यान रखे- “अपने सोशल नेटवर्क को साफ़ करें और अनजान व्यक्ति के आपसे जुड़ने पर कहे कि हमें माफ करें”

टीम द्वारा सभी स्टूडेंट्स से वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!