शिक्षण संस्था की जड़ें जितनी गहरी, देश की शाखाएं उतनी ही ऊंची होती हैं, पीएम मोदी अचानक मेट्रो सफर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का इतिहास खास है। यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है। पीएम अचानक मेट्रो से सफर कर डीयू पहुंचे। वे सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन गए। यहां उन्होंने टिकट काउंटर से टोकन लिया और उसके बाद वे प्लेटफॉर्म पहुंचे। मेट्रो में यात्रियों के साथ बातचीत भी की। दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी। इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं।
PM Modi DU Visit के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ में सफर किया और उनसे बातचीत भी की। कैंपस में पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत की व्यवस्था की गयी है। कैंपस में खेल परिसर को ख़ास तरीके से सजाया गया है और वृक्षारोपण भी किया गया है। शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित करने के लिए यूनिवर्सिटी में एक stage भी तैयार किया गया है।