खेल जगतधार

लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन आर सी सी मनावर ने जीता फाइनल

रिपोर्टर शाहीद पठान

लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम संयोजक लियाकत खत्री बाकानेर ने बताया कि चार दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया था मनावर में 4 टीमों के बीच लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया जिसमें डीसीए धर्मपुरी प्रिंस मनावर महा मंगला मनावरRCC मनावर की टीमों ने हिस्सा लिया प्रिंस मनावर ने डीसीए धर्मपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया RCC मनावर ने मंगला मनावर की एक रोचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया मां मंगला की ओर से निक्कू पटवा ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए वही आरसीसी की ओर से फैजान 47 रन बनाकर जीत में बड़ा योगदान दिया फाइनल मुकाबला प्रिंस मनावरRCC के बीच खेला गया जिसमें फैजान की धुआंधार बल्लेबाजी 65 रन छह चौके 5 छक्के और अंशुल के 28 रन 1 छक्का की मदद से आरसीसी ने 20 ओवर में 165 रन बनाकर 166 का टारगेट दिया प्रिंस के बल्लेबाजों को प्रिंसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही बलराम जल्दी आउट हो गए उसके बाद कोई बल्लेबाज रुक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका तू चल मैं आया मैं सलीम की और अमजद पठान की घातक गेंदबाजी के सामने प्रिंस 83 रन पर ऑल आउट हो गई सलीम में 4 और अमजद पठान ने 3 विकेट झटके फाइनल आरसीसी ने 82 रनों से जीता फाइनल में मैन ऑफ द मैच फैजान रहे जिन्होंने 65 रन बनाए मात्र 33 गेंदों पर बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट के सागर सक्सैना बेस्ट बल्लेबाज फैजान बेस्ट बॉलर रहे सलीम खान जबकि टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज अंशुल को दिया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!