भीम आर्मी चीफ आजाद पर हमले का विरोध, कार्रवाई की मांग

बडवानी।
भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर यूपी में हुए हमले को लेकर बड़वानी जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय पर गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति के नाम बड़वानी नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए मांग की है कि भीम आर्मी संस्थापक पर हुए हमले की निंदा करते हुए आजाद को गृह मंत्रालय से स्पेशल झेड प्लस सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। साथ ही उनपर हुए हमले के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाए जाने की मांग की गई। ताकि जल्द से जल्द मामले में स्थिति साफ़ हो और दोषियों को सजा दिलवाई जा सके। उक्त घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई अमल में लाई जाए। अगर यह कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रवि चौहान, रितीक भार्गव, निरज किराड़े, राहुल रोकड़े, महेश भाबर, रवि शिमले ,राजु ,बजरंग सोहनी , प्रदीप शाकले ,आशु नागराज, दिपक निमोले सहित जयस संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।