खरगोन में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी अकीदत से मनाया, नमाज अदा कर एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
जिले सहित समूचे अंचल में गुरुवार को ईद-उज-अजहा (बकरीद) का त्यौहार पूरे अकीदत और ऐतराम के साथ मनाया गया। सुबह ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गई। ईदगाह पर मुफ़्ती तारिक ने नमाज अदा कराने के बाद बकरीद का महत्व बताया। उन्होंने कहा ईद उल अजहा कुर्बानी और संयम का दिन है। इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा की दसवीं तारीख को यह पर्व मनाया जाता है। ईद उल अजहा एकता का संदेश देता है एकता से बड़ी कोई दौलत नहीं है। बकरीद के नमाज पढ़कर समुदाय के लोगों ने अमन शांति एवं खुशहाली के साथ ही भाईचारे की दुआएं मांगी। एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। समाज सदर अल्ताफ आजाद ने कहा कि ईद का पर्व अल्लाह की इबादत में सबकुछ कुर्बान करने की सिख देता है। इस पर्व पर विशेष नमाज में सभी की खुशहाली ओर देश मे खुशहाली अमनो अमान बना रहे ऐसी दुआ की गई। नमाज के बाद दिनभर दावतों का दौर चला। जिससे मुस्लिम बस्तियों में खासी चहल पहल रही।

भगवानपुरा में मुस्लिम समाज ने मनाया ईदुल अजहा का त्यौहार।
भगवानपुरा नगर में गुरुवार को ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार मुस्लिम समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया हे । सुबह धूलकोट रोड स्थित ईदगाह पर विशेष नमाज पड़ी गयी जिसमे समाज के सभी लोग उपस्थित होकर क्षेत्र में अच्छी फसल की कामना एवं हिन्दू मुस्लिम का भाईचारा हमेशा बना रहे को लेकर ईदगाह पर नमाज अदा की ।मौलाना शाहिद रजा ने सभी को नमाज अदा करवाई । वहीं नवागत थाना प्रभारी आईपीएस आनंद कलादंगी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। इससे पहले थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार शाम को क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला गया।इस दौरान समाज के सदर अकलीम शेख समसुद्दीन शेख सकरु खान रहीश खान कय्यूम खान जाहिद खान इमरान खान इस्माइल कुरेशी वसीम मिर्जा रियाज खान सद्दाम खान आदि समाजजनो ने नगर में ईद उल अजहा बकरीद की बधाई दी ।