बडवाह 30 फिट गहरे गढ्ढे में गिरी बाइक बुजुर्ग की मौत

बडवाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट।
महेश्वर रोड से गुजर रहे नेशनल हाईवे की बाइपास सड़क का निर्माण कर रही एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा 74 वर्षीय व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकाना पडा। यहां बन रहे ओवरब्रिज के लिए कंपनी ने सड़क के किनारे करीब 30 से 40 फीट गहरा और कई फीट चौड़ा गहरा गड्ढा कर रखा है।
बुधवार की रात में सेमरला निवासी 74 वर्षीय टीकाराम पिता रामाजी सेन बाइक से बड़वाह से अपने गांव सेमरला के लिए निकले। देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रात करीब 11.30 बजे वे इसी गड्ढे में बाइक समेत गिरे हुए लहुलुहान अवस्था में मिले। किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर बड़वाह के शासकीय अवस्था में लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने इसे एनएचएआई और ओवरब्रिज निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही बताते हुए दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। परिजनों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के ठीक पास मौजूद इस गड्ढे से बचने के लिए ना तो संकेतक लगाए गए है और ना ही उचित अवरोध की व्यवस्था की है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में एजेंसी के खिलाड़ी उचित कार्रवाई की मांग की। बडवाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट।