विविध

श्री गुरू सेवा संस्थान में गुरू पूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को

राम मंत्र से अभिमंत्रित चरण-पादुका के दर्शन-पूजन की व्यवस्था

इन्दौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-

इन्दौर । श्री गुरू सेवा संस्थान एवं आनंद धाम भक्त मंडल द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव सोमवार 3 जुलाई को सुखलिया एमआर-10 स्थित जय मल्हार परिसर (कनकेश्वर गरबा ग्राउंड के सामने) में मनाया जाएगा। परम पूज्य गुरूदेव विवेक महाराज के सान्निध्य में भक्तों द्वारा सुबह 8 बजे चैतन्य ध्यान एवं नाम साधना से गुरू पूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत की जाएगी। वहीं शाम 4 बजे से विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य व वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच रूद्र पूजा हजारों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न होगी। गुरूपूर्णिमा महोत्सव में राम मंत्र से अभिमंत्रित चरण-पादुका के दर्शन-पूजन की व्यवस्था गुरू भक्तों के लिए की गई है। राहुल कोले ने बताया कि गुरूपूर्णिमा महोत्सव में सुबह से शाम तक जय मल्हार परिसर में गुरू भक्तों द्वारा पाद-पूजन व दर्शनों का दौर चलेगा। वहीं शाम को महाप्रसादी भी आयोजित की जाएगी। जिसमें हजारों गुरू भक्तों महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!