गुरू गौरक्षनाथ मंदिर में गुरूपूर्णिमा महोत्सव 3 जुलाई को
3000 हजार भक्तों का होगा विशाल भंडारा, महाआरती के साथ होगा हवन-पूजन

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
मंदिर परिसर में तैयारियों का दौर जारी
इन्दौर । गोम्मटगिरी स्थित श्री गुरू गौरक्षनाथ मंदिर में गुरूपूर्णिमा महोत्सव सोमवार 3 जुलाई को उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। सुबह 6 बजे प्रवीणनाथ महाराज द्वारा महाआरती एवं बुद्धनाथ योगी (नेपाल) द्वारा हवन-पूजन की विधि संपन्न की जाएगी। गुरू गौरक्षनाथ मंदिर पर आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव में नाथ संप्रदाय के भक्तों के साथ ही आसपास के गांव के भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। श्री गुरू गौरक्षनाथ मंदिर निर्माण शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट अध्यक्ष प्रभुनाथ योगी, करणनाथ योगी एवं डॉक्टर सत्यनारायण माली ने बताया कि गुरूपूर्णिमा महोत्सव के तहत मंदिर परिसर में 3000 हजार भक्तों का विशाल भंडारा भी होगा। जिसमें सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोग भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
15 गांवों के भक्त होंगे शामिल- गोम्मटगिरी स्थित श्री गुरू गौरक्षनाथ मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव में गोम्मटगिरी के आसपास की 15 कालोनियों के भक्त शामिल होंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा गांधी नगर, पटेल नगर, जम्बूड़ी, देवधर्म टेकरी, हातौद, कलमेर, बुढ़ानिया, सिंकदरी, आगरा, पिपलोदा के गांवों में भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव का निमंत्रण दिया गया।
देपालपुर की भंडली देंगी भजनों की प्रस्तुति- गुरूपूर्णिमा महोत्सव के तहत सुबह महाआरती एवं हवन-पूजन के साथ ही देपालपुर की भजन मंडली भजनों की प्रस्तुति देंगी। भजन गायक गब्बूसिंह अपने सुमधुर भजनों से सभी भक्तों को थिरकाऐंगे।
तैयारियों का दौर जारी- ट्रस्ट पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण माली ने बताया कि गोम्मटगिरी स्थित श्री गुरू गौरक्षनाथ मंदिर अती प्राचीन मंदिर है। यहां आने वाले भक्तों की मनोकामना भगवान गौरक्षनाथ सदैव पूरी करते हैं। गुरूपूर्णिमा महोत्सव के तहत मंदिर का आकर्षक पुष्पों से सजाया जाएगा। वहीं मंदिर परिसर को रंग-रोंगन का कार्य भी किया जा रहा है। मोहननाथ योगी, नरेंद्रनाथ पंवार, राजेश योगी, संजय योगी, देवेंद्र योगी, सत्यनारायण चौहान, विष्णु रावल, मुकेश रावल, राजेश दरबार, सत्यनारायण राठौर, मोहननाथ योगी, लादूनाथ (नमकीन वाले), संजय कदम, कृष्णा रावल सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।