नाथ मंदिर पर 3 दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव शनिवार से
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर, । साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर संस्थान पर सदगुरू श्री माधवनाथ महाराज को समर्पित गुरू पूर्णिमा महोत्सव सोमवार 1 जुलाई से 3 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन प्रातःकालीन सत्र में कांकड़ आरती, सामूहिक ग्रंथ पारायण एवं स्वयं श्री माधवनाथ महाराज द्वारा स्थापित पादुकाओं का लघु रुद्राभिषेक जैसे आयोजन होंगे।
मंदिर संस्थान के सचिव संजय नामजोशी एवं उत्सव प्रमुख मनीष ओक ने बताया कि दोपहर के सत्र में विभिन्न भजन मंडलियों की प्रस्तुतियां एवं संध्याकाल में सांगली महाराष्ट्र की प्रख्यात कीर्तनकार सौ. संध्या पाठक द्वारा संकीर्तन होगा। रविवार 2 जुलाई को रात्रिकालीन सत्र में पुणे आकाशवाणी की प्रख्यात गायिका डॉ. विद्या गोखले का गायन होगा। सोमवार 3 जुलाई को महाराजश्री की पालकी यात्रा निकलेगी। महोत्सव में देश के विभिन्न क्षेत्रों से महाराजश्री के शिष्य एवं भक्तगण आएंगे। महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।