विपक्षी पार्टियों को शाह की चुनौती, 2024 में 300 से अधिक सीटों के साथ मोदी जी बनेंगे प्रधानमंत्री
पूर्व कांग्रेस सांसद में हर सरकारी पहल का विरोध करने की आदत बन गई है -शाह
जम्मू।भारतीय राजनीति की दशा और दिशा को बदल कर रख देने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बिहार के पटना में विपक्ष के महाजुटान पर ‘पुल शॉट’ मारते हुए कहा कि, ‘आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। विपक्षी दलों के नेता इकट्ठे हो गए हैं। वे संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। यह महज एक फोटो सेशन है। विपक्ष में एकता संभव ही नहीं है। तमाम प्रयासों के बावजूद प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का 300 से अधिक सीटों के साथ तीसरा कार्यकाल पूर्व निर्धारित है। विपक्षी दलों का एक मंच पर आना यह साबित करता है कि 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस की क्षमताएँ अपर्याप्त हैं।’
केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल एक खुली किताब की तरह है। कांग्रेस की तरह नहीं, जिसने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया। मोदी-शाह की जोड़ी के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। सालों तक जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों – अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार – का शासन रहा है। यदि इतिहास देखा जाए तो 1947 से 2014 तक जम्मू-कश्मीर में 42,000 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी इन्हीं परिवारों पर है। आँकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार के 10 साल के शासन के दौरान आतंक की 7,327 घटनाएँ हुई थीं, जबकि मोदी सरकार के 9 साल में यह संख्या घटकर केवल 2,350 रह गई है। इसका मतलब साफ है कि आतंकी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है। पिछले 9 साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर जिस कदर शिकंजा कस दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि आज आतंकवाद अपनी मृत्यु शय्या पर है। मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह के मार्गदर्शन में देश के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक विधान’ ‘एक निशान’ ‘एक प्रधान’ की धारणा को साकार करने की दिशा में धारा 370 को निरस्त करने का सख्त कदम उठाया गया। जिसके बाद 47 महीनों में, हड़ताल के केवल 32 कॉल आए, जबकि पत्थरबाजी में 90% की गिरावट आई। जिन हाथों में पत्थर होते थे, उन हाथों में आज लैपटॉप और पुस्तकें हैं। आज युवा जम्मू-कश्मीर के भविष्य को सँवारने के लिए तैयार हैं। आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को मानो पंख लग गया है। धारा 370 हटने के बाद 2022 में पहली बार 1.88 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए।
भारतीय राजनीति के चाणक्य अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियों और भारतीय जनता पार्टी के महा जन-संपर्क अभियान के तहत आयोजित एक विशाल जन सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी पर तंज़ कसते हुए कहा हुए कहा कि, ‘पूर्व कांग्रेस सांसद में हर सरकारी पहल का विरोध करने की आदत बन गई है। बात चाहे अनुच्छेद 370 की हो, राम मंदिर का मुद्दा हो या तीन तलाक, हर चीज का विरोध करते-करते राहुल गांधी का स्वभाव ही विरोध करने वाला हो गया है।’