मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा द्वाराअग्रवाल समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 15 को

इंदौर से विनोद गोयल
इन्दौर २३ जून। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा इन्दौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 15 जुलाई को जाल सभागृह में आयोजित करने जा रही है। अग्रवाल समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा के संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल एवं प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों को इस सम्मानित किया जाएगा। वहीं अग्रवाल समाज के अन्य वरिष्ठों का जो कि धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों में समाज व देश का नाम रोशन करने वालों का भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में अग्रवाल समाज के आईएस, आईपीएस, यूपीएससी, सीए, सीएस एवं इंजीनियरिंग के अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अग्र बंधुओं का भी सम्मान होगा। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर है। वहीं समाज बंधु अपने युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन प्रदेश अध्यक्ष पूनम गर्ग से संपर्क कर करवा सकते हैं साथ ही अभिभावक अपने विद्यार्थियों की जानकारी 93292-45190 पर भी भेज सकते हैं। कार्यक्रम के लिए मनीष खंजाची, नीलम धानुका, पदमचंद जैन, विष्णु अग्रवाल, केपी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल (रामपिपलिया), किरण तायल, रमेश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, हरिशचंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, ज्योति अग्रवाल से सभी संपर्क कर रजिस्ट्रेशन व पंजीयन की जानकारी ले सकते हैं।
भवदीय
पूनम गर्ग
मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा, इन्दौर
प्रदेश अध्यक्ष