अग्रवाल-वैश्य समाज के नौ युगल कल अग्नि की साक्षी में बंधेंगे परिणय सूत्र में
महानगर अग्रवाल समाज की मेजबानी में अब तक 200 से अधिक युगलों के सामूहिक विवाह कराए
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:–
इंदौर, । श्री इंदौर महानगर अग्रवाल समाज की मेजबानी में शनिवार 24 जून को राजीव गांधी चौराहा पीपल्यापाला स्थित शुभकारज गार्डन पर अग्रवाल वैश्य समाज के 9 युगलों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। विवाह समारोह का शुभारंभ प्रातः 9 बजे गणेश पूजन के साथ होगा। विवाह की सभी रस्में शुभकारज गार्डन पर संपन्न होंगी। नवयुगलों को गृहस्थी की गाड़ी चलाने योग्य 25 से अधिक उपहार भेंट किए जाएंगे।
संयोजक राजेश कुंजीलाल गोयल अरविंद बागड़ी एवं नंदकिशोर कंदोई ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह का यह आयोजन नियमित रूप से किया जाता रहा है। सामाजिक समरसता की दिशा में यह एक अनूठा संकल्प साबित हुआ है। शनिवार 24 जून को सुबह गणेश पूजन के बाद 10 बजे साकड़ी राखी, 11 बजे चाक भात एवं सगाई, दोपहर 12 से 2 बजे तक भोजन, सायं 5 बजे बारात का चल समारोह एवं गोधुलि बेला में शुभ लग्न संपन्न होंगे। शहर के गणमान्य समाजसेवी बंधुओं के आतिथ्य में आशीर्वाद समारोह होगा, जिसमें नवयुगलों को चांदी के पायजेब, बिछुड़ी, मंगल सूत्र एवं चूड़ियों के साथ ही अलमारी, पलंग, गादी, चादर, तकिए, ओवन, मिक्सकर, कूकर, ड्रेसिंग टेबल, सूट का कपड़ा, चुनरी बैस आदि उपहारों के साथ बिदाई दी जाएगी। इस बार सामूहिक विवाह में आने वाले युगल उज्जैन, इंदौर, सुहागपुर, पिपरिया, सागौर, धार एवं आसपास के अंचलों के हैं।
महानगर अग्रवाल समाज की मेजबानी में अब तक 200 से अधिक युगलों के सामूहिक विवाह कराए जा चुके हैं। आयोजन की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। सामूहिक विवाह में सभी 9 युगलों के लिए अलग-अलग तोरण, मंडप, वेदी, पंडित एवं हवन कुंड भी बनाए जाएंगे। बारात में दूल्हों के लिए घोड़ियों एवं दुल्हनों के लिए बग्घियों की व्यवस्था की गई है।