बिजली आपूर्ति गुणवत्ता के साथ हो, शिकायत निवारण भी समय पर करे
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने ली बिजली अधिकारियों की मिटिंग
इंदौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं सांवेर के विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को इंदौर में बिजली अधिकारियों की मिटिंग ली। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति शासन के नियमानुसार गुणवत्ता के साथ की जाए। श्री सिलावट ने बताया कि क्षेत्र में ईमलीखेड़ा, राजोदा, पिड़वाय में 33/11 केवी के नए ग्रिड बनाए जा रहे है, इनका कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो, ताकि समय पर उपभोक्ताओं को फायदा मिल सके। उन्होंने कस्बों एवं गांवों में नई बसाहट में जरूरी कार्य पाए जाने पर उन्हें समय पर करने को कहा। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि बिल त्रुटिरहित हो, यदि कोई गलती सामने आती है, तो समय पर समाधान हो। मौसम के कारण यदि आपूर्ति बाधा आए, तो समय पर प्रभावित लोगों को सूचना दे एवं जिम्मेदार इंजीनियर उपभोक्ताओं से सतत संवाद कायम रखे। फोन बंद होने या नहीं उठाने की शिकायत नहीं मिले। पोल टूटने या जर्जर होने, केबल, कंडक्टर एवं ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर भी समय पर बदले जाए, ताकि परेशानी कम से कम हो। इस मिटिंग में इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि कृषि वर्ग के उपभोक्ताओं को दस घंटे एवं शेष सभी को 24 घंटे आपूर्ति की व्यवस्था है। शिकायत निवारण के लिए भी सभी वितरण केंद्रों पर प्रभारी है, इनकी सतत मानिटरिंग की जाती है। उपभोक्ता संतुष्टि के लिए रेंडम आधार पर कॉल भी किए जाते है, ताकि समय पर फीडबैक मिल सके। मिटिंग में कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन, श्री आरके राजलवाल समेत करीब पंद्रह इंजीनियरों के साथ ही अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।