भगवान जगन्नाथ की परसों निकलने वाली रथयात्रा का न्यौता देने निकली प्रभातफेरी
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर,। अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की रविवार, 25 जून को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का न्यौता देने के लिए कैलाश मार्ग, मल्हारगंज क्षेत्र से प्रभातफेरी का आयोजन इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, महामंडलेश्वर दादू महाराज, हंसदास मठ के पं. पवनदास एवं पं. योगेन्द्र महंत के सानिध्य में किया गया। बड़ी संख्या में इस्कॉन मंदिर के संत एवं इस्कॉन गुरूकुल के वेदपाठी बालक भी अपने परंपरागत परिधान में शामिल हुए। प्रभातफेरी का पूरे मल्हारगंज क्षेत्र में जगह-जगह उत्साहपूर्ण स्वागत हुआ। शुक्रवार को सायं 5 बजे राजमोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम से गोपाल मंदिर तक, जगन्नाथ रथयात्रा मार्ग पर मनुहार यात्रा निकालकर आम भक्तों को भी निमंत्रण दिए जाएंगे।
रथयात्रा संयोजक हरि अग्रवाल एवं व्यवस्थापक श्रीनिकेतनदास ने बताया कि कैलाश मार्ग, मल्हारगंज से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी में मिनी रथ पर ठाकुरजी का विग्रह भी विराजित था, जिसका उपस्थित संतों ने प्रथम पूजन कर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने पूजन किया। कैलाश मार्ग से प्रारंभ यह प्रभातफेरी दलियापट्टी, तेलीबाखल, प्रजापतपुरा, अंतिम चौराहा, महेश नगर, गणेशगंज, बड़ा गणपति से मोदीजी की नसिया पहुंचकर समाप्त हुई। छत्रीबाग जन सेवा समिति के रमेश मोटवानी, अनंत भाऊ, मनोज तारे, प्रिंसपाल टोंग्या, सीमा सेन, चंदा तिवारी आदि ने प्रभातफेरी मार्ग में सभी व्यवस्थाएं संभाली। जगह-जगह क्षेत्र के रहवासियों ने ठाकुरजी का पूजन कर प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा की। भगवान के रथ को सभी श्रद्धालु बारी-बारी से हाथों से खींचकर चल रहे थे।