योग दिनचर्या में लाएं, शांति और सुकून पाएं….एमडी तोमर

इंदौर। योग जीवन को खुशहाल, निरोगी, शांतिमय औस सुकूनदायी बनाने का सशक्त माध्यम है। योग को प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इससे काफी बदलाव महसूस होगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने यह बात कहीं। पोलोग्राउंड इंदौर स्थित बिजली कंपनी मुख्यालय में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री तोमर ने कहा कि योग के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालना चाहिए, सतत योग अभ्यास के माध्यम से सकारात्मकता, उत्तम स्वास्थ्य की स्थिति लाई जा सकती है। आयोजन के दौरान मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया, संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय, श्री संजय मालवीय, श्री पवन जैन, अधीक्षण यंत्री श्री आरबी दोहरे, श्री भूपेंद्र सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद थे। विश्व योग दिवस के मौके पर इंदौर मुख्यालय के अलावा बिजली कंपनी के अन्य जिलों में भी योग आधारित कार्यक्रम हुए।