विविध

पुलिस पंचायत की समझाइश से, मां और बेटा बहू के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद के खत्म होने की बनी उम्मीद

इंदौर– सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा पलासिया स्थित कार्यालय में स्वयं व्यक्तिगत रूप से वृद्धजनो की कार्यालयीन समय में शिकायत ले रही है व सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 7049108493 के माध्यम से भी शिकायत प्राप्त हो रही है। जिसके तहत ही वृद्धजनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग की जाती हैं, जिसमे डॉक्टर आर डी यादव, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्रीमती शर्मिष्ठा दवे, श्री बी.डी. कुशगोतिया, श्री रमेश शर्मा, सन्नी मोदी की क्रियाशील टीम के द्वारा सतत रूप से सीनियर सिटीजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूर्ण समर्पित भाव व तत्परता से कार्यवाही कर समाधान का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
गंभीर प्रकृति की पेचीदा समस्याओं से ग्रस्त प्रकरणों के समाधान में काउंसलिंग टीम की पूरी कोशिश रहती है कि कितना भी अधिक से अधिक समय लगे किंतु समाधान की मंजिल पर पहुंचना टीम का उद्देश्य होता है।

आज एक विशेष प्रकरण जो कि 2009 से विवाद ग्रस्त स्थिति में था। मां और बेटे के बीच लगातार अनबन बनी हुई थी। बेटा एक महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ है, आज बेटे और बहू दोनों को मां के समक्ष काउंसलिंग टीम के द्वारा के द्वारा लंबे समय के विवाद को समाधान की ओर ले जाने की कोशिश की गई। किंतु सफलता यहां तक प्राप्त हो गई कि मां और बेटे दोनों बैठ कर बहू के साथ आज भोजन भी करेंगे और जो विवाद है उसे एक सप्ताह में हल करके उपस्थित होंगे। ऐसी दोनों पक्षों से टीम को उम्मीद बन गई है। बेटे और बहू ने स्वयं उठकर मां के चरण छुए और मां से आशीर्वाद लिया।

दूसरे प्रकरण में मदीना नगर में रहने वाले वृद्ध ने अपने तीन बेटे में से दो बेटों के द्वारा अत्याचार की कहानी सुनाई खाना पीना तो दूर रोज सुबह-शाम गाली गलौज एवं मारपीट करना दिनचर्या में शुमार था । दोनों बेटों को सूचना दी गई किंतु उपस्थित नहीं हुए। ऐसी स्थिति में आजाद नगर पुलिस थाने में थाना प्रभारी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने दूरभाष पर सूचित किया गया कि वे उन्हें बुलाकर समझाएं एवं अगले बुधवार को काउंसलिंग टीम के सामने उपस्थित करें ताकि पीड़ित वृद्ध की समस्या हल हो सके।

एक अन्य प्रकरण में पीथमपुर निवासी वृद्धा उसके बेटे के द्वारा बार-बार लगातार प्रताड़ित करने की पुलिस पंचायत में वृद्धा के द्वारा शिकायत की गई । पांच बार पुत्र को बुलाया गया नहीं आने पर पुलिस के द्वारा पत्र भी भेजा गया उसके उपरांत भी नहीं आने पर ,इंदौर एसडीएम को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!