पुलिस थाना अन्नपूर्णा मे की गई वाहनों की नीलामी की कार्यवाही संपन्न
25 पुलिस एक्ट में जप्त शुदा 40 दोपहिया वाहनो की, विधिवत की गई नीलामी
इंदौर– शहर के विभिन्न थानों पर लावारिस रूप से खडे एवं जप्त वाहनो के निराकरण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। जिसके तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आर. के. सिंह द्वारा जोन 04 के सभी थाना प्रभारीयो को दिशा निर्देश दिए कि थाना परिसर मे खडे लावारिस व जप्त शुदा वाहनो का निराकरण कर नीलामी की कार्यवाही की जाए।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम मे थाना अन्नपूर्णा पर थाना परिसर में लंबे समय से लावारिस पड़े 40 दोपहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया आज दिनांक 21 जून 2023 को संपन्न कराई ।
संपूर्ण प्रक्रिया में सर्वप्रथम थाना अन्नपूर्णा के थाना परिसर में लंबे समय से लावारिस पड़े कुल 40 दोपहिया वाहनों को 25 पुलिस एक्ट में विधिवत जप्त किया जाकर इन वाहनों के वाहन स्वामियों के संबंध में जांच व पतारसी की गई। परंतु इन लावारिस वाहनों के वाहन स्वामियों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
तत्पश्चात इन दोपहिया वाहनों के निराकरण के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करने पर उनके द्वारा विज्ञप्ति जारी करवा कर 6 माह की अवधि के भीतर संबंधित वाहनों के वाहन स्वामियों को थाना अन्नपूर्णा पर उपरोक्त वाहनों के संबंध में दावा प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया। इस समयावधि में भी जप्त शुदा लावारिस वाहनों के वाहन स्वामी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए ।
तत्पश्चात उपरोक्त जप्त शुदा दोपहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें दिनांक 21 जून 2023 को थाना अन्नपूर्णा परिसर में उपरोक्त लावारिस वाहनों की खुली नीलामी की तारीख नियत की गई।
नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कुल 59 लोगों के फार्म प्राप्त हुए जिनमें से कुल 56 लोगों ने नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लिया ।
नीलामी प्रक्रिया को संपन्न कराने में गठित समिति में अति पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा श्री बीपीएस परिहार तथा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरी गोपाल परमार द्वारा आज दिनांक 23.06. 2023 को दिन में नीलामी की कार्यवाही शुरु की गई।
संपूर्ण नीलामी की प्रक्रिया मैं 40 दोपहिया वाहनों की नीलामी संपन्न कराई गई । सभी नीलामी योग्य 40 वाहन ₹269100 में नीलाम हुए ।