अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र.1प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ीयों एवं रहवासियों ने योग किया।

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र.1 के स्कीम नं.51 के ज्योतिबा फूले उद्यान में भाजपा के पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ीयों एवं रहवासियों के साथ योग किया। साथ ही योग करने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे होते है। हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ. उमा शशि शर्मा,महापौर परिषद के सदस्य श्री निरंजनसिंह चौहान व श्री अश्विनी शुक्ला एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।