विविध
श्री वासुदेवानंद सरस्वती स्वामी महाराज की 109 वी पुण्यतिथि पर आयोजन।
प. पु. राधा कृष्ण महाराज (जोधपुर) का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ
● 21 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सुबह लघु रुद्राभिषेक किया गया ।
इंदौर ।महाराष्ट्र ब्राह्मण सभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परम पूज्य आदिशंकराचार्य जयंती व परम पूज्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती स्वामी महाराज (टेंबे स्वामी महाराज) पुण्यतिथि निमित्त महाराष्ट्र ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में श्री नरहरगुरु वैदिकाश्रम रामबाग में लघु रुद्राभिषेक का आयोजन 21विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में किया गया।
धार्मिक आयोजन में जोधपुर से पधारे परम पूज्य राधा कृष्ण महाराज का विशेष सनिध्य एवम् आशीर्वाद प्राप्त हुआ । लघु रुद्राभिषेक के पश्चात आरती की गई, तत्पश्यात महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवम् अनेक भाविकजन उपस्थित थे।। महाराष्ट्र ब्राह्मण सभा के सुधीर दांडेकर एवं संतोष राहतेकर ने दी।।