विविध

इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ईसीएचएस योजना में भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगी इलाज की सुविधा 

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-

इंदौर। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल  में अब भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) कार्डधारकों को भी इलाज की सुविधा मिल सकेगी। भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के शुरुआत के साथ इंडेक्स अस्पताल की सुपर स्पेशिलिटी सर्विसेस का लाभ भूतपूर्व सैनिक भी ले सकेंगे। इस योजना की शुरुआत के साथ देशभर के भूतपूर्व सैनिक अब इंदौर के इंडेक्स अस्पताल में इस योजना के अंतर्गत अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते है। अभी तक मेडिक्लैम और विभिन्न योजनाओं के जरिए मरीजों को इलाज मिल रहा है। भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस)  से भारतीय सेना के रिटायर कर्मचारियों को इंदौर में इंडेक्स अस्पताल में इलाज की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

 इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) की शुरुआत होने पर पूरी टीम की सराहना की। इंडेक्स हॅास्पिटल की क्वालिटी टीम, डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों की मेहनत से विभिन्न उपलब्धियां हासिल कर सका है। 

इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खासतौर पर इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। बेहतर गुणवत्ता पूर्ण इलाज के कारण इंडेक्स हॅास्पिटल को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स (एनएबीएच) सर्टिफिकेट मिला है। मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा समूह के दोनों संस्थान इंडेक्स एवं अमलतास हॅास्पिटल और मेडिकल कॅालेज को एनएबीएच सर्टिफिकेट मिला है। फुल लेवल एनएबीएच सर्टिफिकेट मिलने के बाद ईसीएचएस कार्डधारक भूतपूर्व सैनिकों को भी इंडेक्स अस्पताल में इलाज की पूर्ण सुविधा मिल सकेगी 

 ईसीएचएस स्कीम के कार्डधारकों का इलाज 

ईसीएचएस स्कीम के तहत एक्स सर्विसमैन यानि मिलिट्री फोर्स से रिटायर होने वाले जवानों को फ्री में मे़डिकल सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत इंडियन नेवी,आर्मी,एयरफोर्स और जेसीओ आफिसर) में जवान अपनी ड्यूटी करके रिटायर हो गए  है। उनके लिए ईसीएचएस कार्ड बनाया गया है। जिसके तहत सभी जवानों को प्राइवेट हॅास्पिटल और गर्वमेंट हॅास्पिटल से मेडिकल ट्रीटमेंट और दवाईयां लेने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!