बेटियो के विवाह की चिन्ता को खत्म किया है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने – जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल

बड़वानी
बेटी के पिता को बेटी के बड़े होने पर उसके विवाह की सबसे ज्यादा चिन्ता होती है। बेटियो के विवाह की चिन्ता को खत्म करने के लिये ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कन्यादान विवाह योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत बहनो को 49 हजार रूपये की राशि का चेक दिया जा रहा है। जिससे बेटिया अपनी गृहस्थी अपनी मर्नी से बसा सकेगी ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने उक्त बाते गुरूवार को मण्डी प्रांगण राजपुर में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 28 जोड़ो के विवाह आयोजन के दौरान कही । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, पूर्व सांसद श्री सुभाष पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अंतरसिंह पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री तुलसीराम पटेल, राजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता सरदान खन्ना, सीईओ राजपुर श्री एके जैन, जनपद पंचायत सदस्य श्री जितु यादव सहित वर-वधू के परिजन, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

गायत्री परिवार पद्धति से हुआ विवाह
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनान्तर्गत मण्डी प्रांगण राजपुर में आयोजित समारोह में 28 जोड़ो का विवाह गायत्री परिवार के सदस्यो ने गायत्री परिवार पद्धति के माध्यम से करवाया । वर-वधू ने खुशी-खुशी विवाह की रस्मो को निभाकर सात फेरे लिये ।
बेटियो को दिये 49 हजार की राशि का चेक
कार्यक्रम के दौरान अतिथियो ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियो को 49 हजार रूपये की राशि का चेक व स्वीकृति पत्र प्रदान कर, सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाए दी ।