बड़वानीमुख्य खबरे
हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगासागर यात्रा के लिये रवाना हुये 30 श्रद्धालु

बड़वानी
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले से 30 श्रद्धालु हवाई जहाज से गंगासागर की यात्रा करने हेतु नगर पालिका परिसर बड़वानी से बस के माध्यम से इन्दौर एयरपोर्ट के लिये रवाना हुये । यात्रियो की बस को हरी झण्डी दिखाकर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने रवाना किया । इस दौरान उन्होने यात्रियो का स्वागत हार-फूल पहनाकर किया ।
संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश से प्राप्त जानकारी अनुसार यात्रियो को हवाई जहाज से इन्दौर एयरपोर्ट से कलकता एयरपोर्ट तक पहुंचाया जायेगा । वहॉ से यात्री गंगासागर की यात्रा करेंगे । यात्रा में यात्रियो के साथ प्रभारी तहसीलदार ठीकरी श्री सुभाष अलावे साथ गये है। उनका मोबाईल नम्बर 9575705978, 9329313072, 9407100017 है।
हवाई जहाज से यात्रा करवाने के लिये यात्रियो ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद
यात्रा के लिये रवाना होते समय कई श्रद्धालु की आंखे नम हो गई । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भली-भांति एक पुत्र का दायित्व निभाया है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे हवाई जहाज से यात्रा कर सके । परन्तु वे हवाई जहाज में बैठने का सपना जरूर देखते थे । बुजुर्गो के सपनो को मुख्यमंत्री जी ने साकार कर, उन्हें यात्रा करवाकर श्रवण बेटे की तरह अपना फर्ज निभाया है। इसके लिये मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद व आर्शीवाद ।
